उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: जमीनी रंजिश में युवक को मारी गोली, आरोपी फरार - जमीनी रंजिश के चलते युवक मारी गोली

जिले में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं दबंग आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है.

जमीनी रंजिश के चलते युवक मारी गोली, आरोपी फरार

By

Published : May 28, 2019, 11:11 PM IST

आगरा: थाना क्षेत्र के गांव खोड़ केंद्रपुरा में सोमवार देर शाम पुरानी जमीनी रंजिश के चलते एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जमीनी रंजिश के चलते युवक मारी गोली, आरोपी फरार
  • मृतक मुनेश अपने भाई चंद्रेश, और पिता के साथ वापस घर की ओर बाइक से आ रहा था कि तभी दंबगों ने उसकी बाइक पर लात मार दी. इससे मुनेश और उसके पिता नीचे गिर गए.
  • मुनेश कुछ समझ पाता इससे पहले ही उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.
  • मौके पर मृतक का भाई चंद्रेश जैसे-तैसे जान बचाकर भागा.
  • गोलियों की आवाज और शोर मचाने पर गांव के लोग आ गए.
  • हत्या की सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंच गए और तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया.
  • सवा 3 बीघा जमीन को लेकर सुरेन्द्र से विवाद चल रहा था. जिसकी पंचायत भी हुई थी. उसी जमीनी विवाद में उसकी हत्या की गई है.
  • फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

आरोपी गांव के दबंग है. गांव में इसका खौफ है. कोई उनसे कुछ कहने वाला नहीं है. आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करता हैं. सवा तीन बीघा जमीन के विवाद में मेरे बेटे मुनेश की हत्या की गई है. यह लोग काफी समय से हमें धमका रहे थे. वहीं पुलिस ने तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया है.
मृतक के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details