उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: अपनी बेटी को प्रेमी से मिलते देख आया गुस्सा, पिता ने लड़के को मार दी गोली - युवक के पैर में लगी गोली

उत्तर प्रदेश में आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर रिटायर्ड फौजी ने एक युवक को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि उक्त युवक के शख्स की बेटी के साथ प्रेम संबंध थे, जिस कारण लड़की के पिता ने युवक को गोली मारी.

रिटायर्ड फौजी ने एक युवक को गोली मार दी.

By

Published : Nov 5, 2019, 6:40 PM IST

आगरा:जनपद के थाना शाहगंज क्षेत्र के मुरली बिहार कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर रिटायर्ड फौजी ने एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक का आरोपी की बेटी के साथ प्रेम संबंध था, जिस कारण उनमें रंजिश हो गयी थी.

जानकारी देते एसपी सिटी.

प्रेमिका के पिता ने मारी गोली

  • थाना शाहगंज क्षेत्र के शालिनी विहार की घटना है.
  • दिनेश ने दुष्यंत नामक युवक को अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी.
  • दुष्यंत अपनी ही गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए गया था.
  • दिनेश ने दुष्यंत को लड़की से मिलते हुए देखा था.
  • आरोप है कि दिनेश ने गुस्से में आकर युवक को अपनी ही लाइसेंसी राइफल से गोली मार दी.
  • पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है.


इसे भी पढ़ें -उन्नावः किसानों ने गोवंशों को किया स्कूल में बंद

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. किस कारण गोली चली, बाकी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- बोत्रे रोहन, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details