उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भाभी से छेड़खानी, भाई ने उतारा मौत के घाट - आगरा में भाभी के साथ छेड़छाड़

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शराब के नशे में एक व्यक्ति अपनी भाभी से अश्लील बातें करने लगा. यह बात बड़े भाई को नागवार गुजरी और उसने छोटे भाई के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई.

molestation case in mau
डंडे से पीटकर हत्या

By

Published : Jun 11, 2020, 6:57 PM IST

आगरा:जनपद में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने अपनी भाभी से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इस बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर डंडा मार दिया. वहीं इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

डंडे से पीटकर हत्या

डंडे से पीटकर हत्या
यह मामला जनपद के एत्माउद्दौला के सुशील नगर है. एक घर में पांच भाई रहते हैं और सभी की शादी हो गई है. वहीं दूसरे नम्बर का भाई संजय पूर्व में अपराधी रह चुका था. संजय अक्सर नशे में घर आता था और वाद-विवाद करता था. बीती रात संजय नशे में घर आया और छत पर जाकर भाभी से अश्लील मजाक करने लगा.

यह देखकर उसका बड़ा भाई सुरेंद्र वहां आया और संजय को डांट दिया. इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी बढ़ गई. वहीं सुरेंद्र ने डंडा उठाकर संजय के सिर पर मार दिया. संजय के चोटिल होने पर परिवार के लोग उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

जनपद में भाइयों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद बड़े भाई ने संजय के सर पर डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
-उदय राज सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details