उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, बेटी ने कहा 'पापा ने गला घोंट कर मारा' - आगरा न्यूज

आगरा में एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी पति बरगलाने की कोशिश कर रहा था, तभी वहां मौजूद उसकी मासूम बेटी ने पूरा मामला पुलिस के सामने रख दिया.

पति ने की पत्नी की हत्या.

By

Published : Mar 9, 2019, 10:39 PM IST

आगरा: एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी बरगलाने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी बेटी ने हत्या का पूरा वाकया पुलिस को बता दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.

पति ने की पत्नी की हत्या.

शाहगंज थाना क्षेत्र के धनौली का रहने वाला गुड्डू बघेल अपनी पहली पत्नी को छोड़ने के बाद करीब डेढ़ साल पहले शालिनी से मंदिर में दूसरी शादी की. गुड्डू अपनी पहली पत्नी से हुई बेटी और नई पत्नी शालिनी के साथ सरायख्वाजा क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था.

शुक्रवार रात शालिनी के भाई की शादी थी. शादी के बाद देर रात दोनों घर वापस आये थे. वहीं शनिवार की दोपहर में पुलिस को शालिनी की संदिग्ध हालत में मौत की सूचना मिली. शालिनी के मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को गुड्डू बरगला रहा था, तभी उसकी चार साल की बेटी ने हंसते हुए पिता द्वारा मां को पटकने और गला दबाने के बाद मां के मरने की बात पुलिस को बता दी.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए. एसीएम रिया सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की रिपोर्ट तैयार की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. एसीएम रिया सिंह ने बताया कि बयान देने वाली बच्ची अभी छोटी है और उसके बयान को कोर्ट ही तय कर पायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details