उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में छोटे भाई की हत्या - बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जमीन के विवाद में छोटे भाई की सब्बल से हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

जमीन के विवाद में छोटे भाई की हत्या
जमीन के विवाद में छोटे भाई की हत्या

By

Published : Oct 22, 2020, 2:23 PM IST

आगरा: ताजनगरी के थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित गांव देवरी में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. जमीन बेचने के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की सब्बल से हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

ताजनगरी में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला थाना ताजगंज अंतर्गत गांव देवरी का है. हरकिशन और महावीर दोनों भाइयों में पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. महावीर अपनी पैतृक संपति बेचना चाहता था, लेकिन इस पर हरकिशन की सहमति नहीं थी.

हरकिशन ने महावीर को संपति बेचने से मना किया. बावजूद इसके महावीर ने संपति बेच दी. इसके बाद आक्रोशित होकर हरकिशन ने सब्बल से महावीर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी हरकिशन थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details