आगरा:थाना खेरागढ़ क्षेत्र में ससुराल आए राजस्थान के युवक का शव मिला है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक के परिजन ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
राजस्थान से आगरा ससुराल आए युवक का शव मिला, हत्या का आरोप - Dead body found hanging from tree in Agra
आगरा में राजस्थान के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की बात कह रही है.
जानकारी के अनुसार एक युवक का शव गांव नगला महासुख के रास्ते नहर के किनारे शव मिलने की जानकारी पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना गांव प्रधान और स्थानीय पुलिस को दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो युवक की पहचान 28 वर्षीय वीपी सिंह के रूप में हुई. युवक कौलारी धौलपुर राजस्थान का रहना वाला है. ग्रामीणों ने बताया कि वीपी सिंह शनिवर की सुबह अपनी ससुराल नगला महासुख अपनी पत्नी प्रियंका को लेने आया था. वीपी सिंह पत्नी प्रियंका से वापस घर चलने की जिद कर रहा था. लेकिन, ससुराल वालों ने प्रियंका को राजस्थान भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद वीपी सिंह वहा से चला गया और थोड़ी बाद उसका शव पेड़ से लटके होने की जानकारी मिली.
मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि प्रियंका का पति वीपी सिंह उसके साथ रोज शराब पीकर मारपीट करता था. इससे परेशान होकर प्रियंका करीब दो माह पहले अपनी ससुराल राजस्थान से मायके आगरा आ आई थी. शनिवार सुबह उसका पति शराब पीकर आ गया और उसे ले जाने की जिद कर रहा था. वीपी सिंह और प्रियंका की शादी सात साल पहले हुई थी. वहीं, मृतक के चचेरे भाई अनिल ने प्रियंका के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार ने बताया कि लड़की पक्ष का कहना है कि युवक शराब का आदी था. जिससे आए दिन वह पत्नी के साथ मारपीट करता था. इस कारण से मायका पक्ष लड़की को घर ले आए थे. वहीं, परिजनों ने राजस्थान में संबंधित थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. आज भी वीपी सिंह शराब पीकर पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था लेकिन लड़की के घरवालों ने भेजने से इंकार कर दिया था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:Mirzapur News : प्रेमिका के घर में मिला युवक का शव, जानें क्या है मामला