आगरा: जिले के एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के बरहन रेलवे जंक्शन पर संदिग्ध परिस्थिति में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. पहचान होने पर पता चला कि मृतक व्यक्ति बरहन कस्बे का ही मूल निवासी है. जानकारी के अनुसार पिछले कई वर्षो से रेलवे स्टेशन पर साधु के वेश में वो जीवन यापन कर रहा था.
आगरा: बरहन जंक्शन पर संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका - man-dead-body-found agra
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बरहन स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
साधु के वेश में करता था जीवन-यापन
जानकारी के अनुसार विधानसभा एत्मादपुर के थाना बरहन कस्बा निवासी 60 वर्षीय राकेश रेलवे स्टेशन पर साधु के वेश में रहा करता था. सोमवार सुबह जब रेलवे कर्मचारी स्टेशन से गुजर रहे थे तो देखा कि स्टेशन के पास अस्त-व्यस्त अवस्था में एक शव पड़ा था. स्टेशन अधीक्षक को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने अधेड़ को पहचान लिया.
काला पड़ा था शव
बताया जा रहा है कि राकेश के पास एक बड़ा बैग था, जिसमें वह अपने खाने-पीने का सामान व कपड़े रखता था. राकेश के शव के पास ही वो बैग भी पड़ा हुआ था. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि राकेश की हत्या कर दी गई. राकेश का शव पूरी तरह से काला पड़ा हुआ था और फूल भी गया था. दूसरी तरफ सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.