उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी को नहीं दिला सका केक, तो बाप ने किया ये कारनामा

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए झूठी कहानी रच डाली. दरअसल, युवक की बेटी का जन्मदिन था और उसके पास केक लाने के पैसे नहीं थे. इससे बचने के लिए उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया.

By

Published : Dec 14, 2020, 2:28 AM IST

आगरा पुलिस
आगरा पुलिस

आगरा: एक बाप अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे केक न दिला सका तो खुद ही घर से बाहर चला गया. फिर उसने अपने साथ लूट की घटना होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो झूठी लूट का सच पुलिस के सामने बयां किया. इसके बाद पुलिस का भी दिल पसीज गया. पुलिस ने उसकी बेटी के लिए केक मंगाकर उसे घर पहुंचाया. साथ ही उसे आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी.

हरी पर्वत थाना क्षेत्र के सुरसदन चौराहे का मामला है. शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ 10 हजार रुपये और मोबाइल की लूट को अंजाम दिया है. सूचना पर थाना प्रभारी हरी पर्वत अजय कौशल सहित थाने की फोर्स पहुंची. मौके पर न्यू आगरा के कौशलपुर का रहने वाला आनंद शर्मा वहां पुलिस को मिला. आनंद शर्मा ने बताया कि वह एटीएम से रुपये निकाल रहा था. जैसे ही वह बाहर आया, तभी दो बदमाश बाइक से आए और उससे रुपये और मोबाइल लूट कर भाग गए. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि जब आनंद शर्मा को थाने ले जाकर पूछताछ की गई, तो पता चला कि उसके पास एटीएम कार्ड ही नहीं था. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और उससे सच बताने के लिए कहा. कड़ाई से पूछने पर आनंद ने बताया कि आज उसकी बेटी का जन्मदिन है. उसकी बेटी केक और उपहार लाने के लिए जिद कर रही थी. इस पर वह घर से बाहर निकल आया और लूट का ड्रामा इसलिए रचा कि अगर घर जाएगा तो इस घटना की जानकारी दे देगा और उसे कोई भी केक लाने के लिए नहीं कहेगा.

युवक की पूरी कहानी सुनकर थाना प्रभारी का दिल भी पसीज गया. उन्होंने युवक से अगली बार ऐसा न करने के लिए माफीनामा लिखवाया और इसके बाद केक मंगवाकर युवक को दे दिया. केक मिलने के बाद आनंद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उसने थाना प्रभारी का धन्यवाद किया. इसके बाद वह केक लेकर घर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details