आगरा: एक बाप अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे केक न दिला सका तो खुद ही घर से बाहर चला गया. फिर उसने अपने साथ लूट की घटना होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो झूठी लूट का सच पुलिस के सामने बयां किया. इसके बाद पुलिस का भी दिल पसीज गया. पुलिस ने उसकी बेटी के लिए केक मंगाकर उसे घर पहुंचाया. साथ ही उसे आगे से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी.
हरी पर्वत थाना क्षेत्र के सुरसदन चौराहे का मामला है. शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ 10 हजार रुपये और मोबाइल की लूट को अंजाम दिया है. सूचना पर थाना प्रभारी हरी पर्वत अजय कौशल सहित थाने की फोर्स पहुंची. मौके पर न्यू आगरा के कौशलपुर का रहने वाला आनंद शर्मा वहां पुलिस को मिला. आनंद शर्मा ने बताया कि वह एटीएम से रुपये निकाल रहा था. जैसे ही वह बाहर आया, तभी दो बदमाश बाइक से आए और उससे रुपये और मोबाइल लूट कर भाग गए. इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी.