उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: फेसबुक पर पोस्ट के बाद फार्म हाउस मालिक ने की आत्महत्या - आगरा क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में फार्म हाउस मालिक ने फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की गहनता से जांच कर रही है.

फेसबुक पर पोस्ट के बाद फार्म हाउस मालिक ने की आत्महत्या
फेसबुक पर पोस्ट के बाद फार्म हाउस मालिक ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 1, 2020, 11:47 AM IST

आगरा: जिले के जगदीशपुरा के अवधपुरी निवासी शैलेंद्र चौधरी ने फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट के बाद फांसी लगा ली. एक फेसबुक यूजर ने जब इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी तो तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे तो फार्म हाउस संचालक पंखे के फंदे से लटकता मिला.

मामला जिले के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के अवधपुरी का है. 35 वर्षीय शैलेंद्र चौधरी का अलबतिया रोड पर श्रीगोपाल जी नाम से फार्म हाउस है. शैलेंद्र के भाई सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, मंगलवार रात आठ बजे खाना खाकर शैलेंद्र रोज की तरह टहलने के लिए निकले. दो घण्टे बाद भी जब वह नहीं लौटे तो मोबाइल के जरिए उनसे संपर्क किया गया.

संपर्क नहीं होने पर सब लोगों को लगा कि शैलेंद्र फार्म हाउस पर ही तो रुक गए होंगे. देर रात करीब 11:30 बजे पीआरवी 112 घर आई और भाई शैलेंद्र के बारे में पूछा तो वे पुलिस को लेकर फार्म हाउस गए. वहां पर पंखे से शैलेंद्र का शव लटकता मिला.

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस को फेसबुक यूजर शैलेंद्र चौधरी की आत्महत्या की पोस्ट के बारे में सूचना मिली. मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक शैलेंद्र चौधरी की मृत्यु हो चुकी थी. खुदकुशी के कारणों की जांच की जा रही है.

मृतक के भाई सुरेंद्र का कहना है कि परिवार में किसी तरह का विवाद नहीं था. कोई आर्थिक दिक्कत भी नहीं है. पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के अलावा फेसबुक पर शैलेंद्र की फ्रेंड लिस्ट की भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details