आगरा: जिले में देर रात एक युवक पानी की बोतल में जहर मिलाकर, बोतल को हाथ में लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और प्रेमिका की हत्या की बात बताते हुए खुद भी मरने की बात कहने लगा. युवक की हालत देख पुलिस के हाथ पांव फूल गए और आनन-फानन में उसे खेरागढ़ सीएचसी इलाज के लिए भेजा गया. युवक की हालत देखते हुए उसे आगरा एसएन रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरने से पहले युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या की वारदात कबूल की. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला खेरागढ़ कस्बे के खांकागढ़ गांव का है.
- गांव में कुछ दिन पूर्व प्राइमरी स्कूल में नाबालिग का गला रेता हुआ शव मिला था.
- देर रात अचानक वहीं पास के रहने वाले हेत सिंह ने पानी की बोतल में जहर मिला लिया और पीते हुए थाने पहुंचा.
- थाने में जाकर उसने चीख-चीख कर नाबालिग प्रेमिका की हत्या की बात कबूली.
- पुलिस ने उसकी हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.