उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - युवक ने लगाई फांसी

यूपी के आगरा जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

आगरा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
आगरा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Mar 18, 2021, 8:55 AM IST

आगरा: जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानिए पूरा मामला

घटना बुधवार दोपहर खेरागढ़ के गांव बरबर की है, जहां 32 वर्षीय तेजवीर पुत्र कन्हैया का शव कमरे में छत से लगे कुंडे पर झूलता मिला, जिसकी जानकारी सबसे पहले उसके बड़े बेटों रमन और रोहित को हुई.

दो दिन पहले बिना बताए चली गई पत्नी

दो दिन पहले मृतक तेजवीर और पत्नी जीतू में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद वह अपने सबसे छोटे बेटे सोहित को लेकर बिना बताए कहीं चली गई, जिसके बाद वापस नहीं लौटी, जिससे परेशान होकर तेजवीर ने खुदकुशी कर ली.

बहनों ने भाभी पर लगाए आरोप

मृतक तेजवीर की बहनों ने भाभी पर आरोप लगाया है कि वह आए दिन झगड़ा करती थी, जिससे परेशान होकर उनके भाई तेजवीर ने खुदकुशी कर ली. बता दें कि मृतक तेजवीर के तीन बेटे जिसमें बड़ा बेटा आठ वर्ष रमन, छः वर्षीय रोहित और तीन वर्षीय सोहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details