उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाई को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखी - man climbed on mobile tower to get justice for brother

आगरा में एक भाई अपने मृत भाई को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. जहां मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भाई को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक.
भाई को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक.

By

Published : Apr 20, 2022, 2:31 PM IST

आगरा: एक भाई अपने मृत भाई को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ गया. मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है. मोबाइल टावर पर चढ़े युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

भाई को न्याय दिलाने के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक.

जनपद आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के लखनपुर पुर गांव में प्रमोद नाम का युवक बुधवार सुबह करीब 10 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वह पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश था. क्षेत्रीय निवासियों के अनुसार बीते 19 मार्च को उसका भाई अनूप और मित्र विष्णु काम से सिकंदरा सब्जी मंडी गए थे. उसके बाद रेलवे पुल से नीचे उतरते वक्त एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को पीछे से रौंद डाला.

हादसे में विष्णु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, अनूप ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. इस हादसे को पुलिस ने एक्सीडेंट माना था. लेकिन, प्रमोद को पुलिस की जांच पर विश्वास नही हुआ. उसने इस सड़क हादसे से जुड़े कई अहम सबूत भी दिए. लेकिन, थाना पुलिस ने मृतक के भाई को अनसुना कर दिया, जिससे आक्रोशित प्रमोद मोबाइल टावर पर चढ़ गया. लोगों ने प्रमोद को टावर से उतरने के लिये कई बार आग्रह किया. लेकिन, वह प्रशासनिक अधिकारियों के आने के बाद नीचे उतरने की ज़िद पर अड़ा है.

आपको बता दें कि 18 अप्रैल को न्याय न मिलने से परेशान युवती ने एसएसपी कार्यलय पर अपने ऊपर तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की थी. लेकिन, पुलिसकर्मियों की सजगता से बड़ी घटना घटने से बच गयी. लेकिन 3 दिन के भीतर यह दूसरी घटना सामने आई है. जहां पुलिस की कार्यशैली से नाखुश पीड़ित ने मोबाइल टावर पर चढ़ कर जान देने की कोशिश की है.

इसे भी पढे़ं-मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details