आगरा: प्यार में आशिक क्या कुछ नहीं करते... कभी सूली चढ़ते हैं तो कभी भैंस की चोरी करते. जी हां, प्रेम की नगरी आगरा से मोहब्बत का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. आगरा के थाना खंदौली में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हसरतें पूरी करने के लिए भैंस चोरी करना शुरू कर दिया.
प्रेमिका की डिमांड पूरी करने को चुरा रहा था भैंस, पुलिस ने ऐसे दबोचा - प्रेमी ने की भैंस की चोरी
प्रेम नगरी आगरा में मोहब्बत का मारा एक आशिक अपनी प्रेमिका की डिमांड को पूरा करने के लिए भैंस चोर बन गया. प्रेमी को पुलिस ने भैंस चोरी करते समय रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
![प्रेमिका की डिमांड पूरी करने को चुरा रहा था भैंस, पुलिस ने ऐसे दबोचा भैंस चोर प्रेमी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10104789-125-10104789-1609675103047.jpg)
भैंस चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा
खंदौली क्षेत्र के गांव मलीपुर निवासी हरिपाल को पुलिस और ग्रामीणों ने भैंस चोरी करते समय बासरीसाल मोड़ के पास पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया.
प्रेमी बना भैंस चोर
आरोपी हरिपाल की पत्नी की 6 साल पहले मृत्यु हो गई थी. वर्तमान में हरिपाल का अफेयर एक विधवा महिला से चल रहा है. हरिपाल से उसकी प्रेमिका ने बीस हजार रुपये की मांग की थी. प्रेमिका की मांग को पूरी करने के लिए हरिपाल भैंस चोरी करने पहुंच गया. भैंस चोरी करते समय ग्रामीणों और पुलिस ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से भैंस और उसके बछड़े को बरामद किया है.