उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लॉकडाउन में रोके जाने पर युवक ने सिपाही को मारा चाकू - man attacked on police with knife

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिसकर्मी के रोकने पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

police got attacked by man
पुलिस पर युवक ने किया हमला

By

Published : Apr 19, 2020, 4:19 PM IST

Updated : May 29, 2020, 7:30 PM IST

आगरा:ताजनगरी में लॉकडाउन के उल्लंघन को रोकना अब पुलिस को भारी पड़ने लगा है. रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे युवक को रोकने पर युवक ने पुलिसकर्मी को चाकू मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि थाना हरीपर्वत अंतर्गत आगरा दिल्ली हाइवे पर श्री टाकीज के बाहर पुलिस बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग में जुटी थी. इस दौरान वहां सचिन नाम का युवक बाइक से गुजरा. युवक को नेहरू नगर चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल महेश कुमार ने रोका तो उसने उनसे अपशब्द बोलना शुरू कर दिया. जब सिपाही ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो युवक ने सर्जिकल चाकू निकाल कर उसपर हमला बोल दिया. हमले में सिपाही घायल हो गया जबकि युवक को अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. एएसपी सौरभ दीक्षित के अनुसार युवक ने सिपाही पर हमला किया था. उस पर पहले से भी मामले दर्ज हैं. हालांकि युवक को जेल भेजा जा रहा है.


Last Updated : May 29, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details