उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तमंचा के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने पकड़ा - आगरा वायरल फोटो

यूपी के आगरा में एक युवक का अवैध तमंचा के साथ फोटो वायरल हो रहा था. इस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

अवैध तमंचा समेत युवक गिरफ्तार.
अवैध तमंचा समेत युवक गिरफ्तार.

By

Published : Jun 3, 2021, 8:57 PM IST

आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव उटसाना के एक युवक का अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है.

युवक का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव उटसाना निवासी लोकेश पुत्र महावीर का अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था. वायरल फोटो में युवक हाथ में तमंचा लेकर कारतूस लगाते हुए दिख रहा है. युवक का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. थाना पिनाहट पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी, मगर आरोपी फरार था.

थाना पिनाहट पुलिस ने गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर कस्बा पिनाहट के भदरोली तिराहे से युवक को दबोच लिया. पुलिस ने तलाशी में पकड़े गए युवक से एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें-गंगा में बहकर आए शव, जिला प्रशासन ने 24 घंटे निगरानी का दिया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details