आगरा: जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव उटसाना के एक युवक का अवैध तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़कर जेल भेज दिया है.
युवक का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव उटसाना निवासी लोकेश पुत्र महावीर का अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा था. वायरल फोटो में युवक हाथ में तमंचा लेकर कारतूस लगाते हुए दिख रहा है. युवक का फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. थाना पिनाहट पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए कई बार दबिश दी, मगर आरोपी फरार था.