उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सैन्य अभ्यास के दौरान मेजर की सिर में चोट लगने से मौत, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई

दिल्ली में मंगलवार को आगरा के मेजर उत्कर्ष चाहर (Major Utkarsh Chahar) की सैन्य अभ्यास के दौरान सिर पर चोट लगने से मृत्यु हो गई. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव आगरा लाया गया.

etv bharat
मेजर उत्कर्ष चाहर को श्रद्धांजलि देते लोग

By

Published : Jul 14, 2022, 10:18 AM IST

आगरा:ताज नगरी आगरा के मेजर उत्कर्ष चाहर (Major Utkarsh Chahar) की दिल्ली में सैन्य अभ्यास के दौरान सिर चोट लगने से मंगलवार को मृत्यु हो गई थी. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर घर आया. परिवार के इकलौते उत्कर्ष को तिरंगे में लिपटा देख परिजनों की आंखों से आंसू उमड़ पड़े. सैन्य सम्मान के साथ ताजगंज मोक्ष धाम पर उनका अंतिम संस्कार हुआ.

आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र के अकोला, चाहरवाटी के नगला कारे निवासी अंकुर उर्फ उत्कर्ष चाहर 18 पंजाब रेजिमेंट में मेजर थे. मंगलवार को दिल्ली में सैन्य अभ्यास के दौरान उनके सिर पर चोट लग गई, जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई. उत्कर्ष के पिता मूलचंद्र नेवी से रिटायर्ड थे और रिटायरमेंट के बाद उन्हें सीओडी आगरा में तैनाती मिली थी. उत्कर्ष की तीन बहनें हैं और वो परिवार के इकलौते बेटे थे. 1 वर्ष पहले ही उनकी शादी कैप्टन ऐश्वर्या से हुई थी.

यह भी पढ़ें:आर्थिक बदहाली के बावजूद केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा में सबसे अधिक श्रीलंका के छात्रों ने लिया प्रवेश

उत्कर्ष का पार्थिव शरीर उनके ताजगंज के रघु रेजीडेंसी स्थित निवास पर लाया गया. यहां रिटायर्ड सैनिकों ने परिवार को सांत्वाना दी. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को हुआ. इस दौरान भारी संख्या में युवा तिरंगा हाथ में लेकर अंतिम यात्रा में 'जय हिंद' और 'भारत माता की जय' कहते हुए निकले. समाजसेवी सत्यभान ने बताया कि अंतिम यात्रा में सभी की आंखें नम थीं. हर कोई परिवार को सांत्वना दे रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details