डीसीपी सिटी सूरज राय ने दी जानकारी आगरा: जिले में 24 घंटे के भीतर दो बड़े अग्निकांड ने लोगों में दहशत फैला दी. शुक्रवार शाम को संजय प्लेस के डोमिनोज रेस्तरां में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगी थी. शनिवार सदर भट्टी क्षेत्र स्थित तीन शू मैटेरियल की दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई. सूचना पर तत्काल थाना नाई की मंडी पुलिस पहुंच गई. आग को देखकर तत्काल फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया. तीनों दुकानें सकरी गली में होने के कारण पुलिस ने आस-पास का सारा इलाका खाली कराया है.
इसे भी पढ़े-Watch Video: रेस्टोरेंट में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जोरदार धमाकों से दहला इलाका
मौके पर मौजूद डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सदर भट्टी में मौजूद तीन शू मैटेरियल की दुकानों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई थी. तत्काल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन, दुकानों में फोम, फुटवियर, सोल और केमिकल बड़ी मात्रा में मौजूद था. इसकी वजह से आग बढ़ती गई. तीनों दुकानें घनी आबादी के बीच में स्थित हैं. इसके चलते पुलिस ने पूरी बस्ती को खाली करा लिया. आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा. अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं हैं. ज्यादातर हिस्सों में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है. दुकानों का सारा माल जलकर राख हो गया है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा.
सदर भट्टी की जिस गली में आग लगी, उसके अंदर बड़ी संख्या में लोगों की आबादी रहती है. आस-पास सभी शू मैटेरियल की दुकान हैं. आग सबसे पहले एक दुकान में लगी थी. लेकिन, उसकी भीषण लपटों ने दो अन्य दुकानों को भी अपनी जद में ले लिया. गली के अंदर वाली बस्ती में फंसे लोगों ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई. वहीं, गली के बाहर वाले हिस्से में मौजूद घरों में फंसे लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला.
यह भी पढ़े-संभल में सरकारी अस्पताल की लैब में लगी भीषण आग, मरीज और तीमारदार भागे