उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य मार्ग गड्ढों और तालाब में तब्दील, राहगीर परेशान

आगरा की विधानसभा खेरागढ़ के गांव में आम रास्ता गड्ढों और तालाब में तब्दील हो गया है, जिससे रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. मार्ग से निकलने वाले राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.

मुख्य मार्ग गड्ढों और तालाब में तब्दील.
मुख्य मार्ग गड्ढों और तालाब में तब्दील.

By

Published : Jan 22, 2021, 10:20 AM IST

आगरा: जिले की विधानसभा खेरागढ़ के गांव में आम रास्ता गड्ढों और तालाब में तब्दील हो गया है. इससे रास्ते से निकलने वाले राहगीरों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. वहीं घरों के आगे हो रहे जलभराव से बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है.

मुख्य मार्ग गड्ढों और तालाब में तब्दील.

जिले खेरागढ़ से जगनेर आगरा हाईवे को जोड़ने वाले मार्ग पर बसे रसूलपुर गांव में घरों के आगे घुटनों तक पानी जमा हो रहा है, जिससे मार्ग में गहरे-गहरे अनगिनत गड्डे भी हो गए हैं. मार्ग से निकलने वाले राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार भी होते हैं, लेकिन फिर भी समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं है.

नाला बना समस्या की वजह
घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाले में आता है, लेकिन गांव के कुछ चुनिंदा दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने नाले के पास बनी पुलिया पर गंदगी और कूड़े के ढेर लगाकर बंद कर दिया है, जिससे नाले का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर जमा हो रहा है, जिसके कारण मार्ग पर कीचड़ और गड्डे हो गए हैं.

मुख्य मार्ग गड्ढों और तालाब में तब्दील.

गंदा पानी खेतों में जाने के कारण बंद की पुलिया
नाले के पानी का उचित निकास नहीं होने के कारण वो खेतों में जा रहा था, जिससे किसान को फसल खराब होने का डर सताने लगा और उसने पुलिया को बंद कर दिया.

मुख्य मार्ग गड्ढों और तालाब में तब्दील

घरों के आगे पानी जमा होने से हुआ आर्थिक नुकसान
ग्रामीणों ने बताया कि घरों के आगे पानी जमा होने से दीवार पर सीलन आ गई और मकान की दीवार गिरने से आर्थिक नुकसान हो गया.

बीमारियों का सता रहा डर
ग्रामीणों कहना है कि घरों के आगे आसपास फैल रही गंदगी और कीचड़ से ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियां फैलने का डर भी सताने लगा है. ये समस्या करीब एक वर्ष से बनी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details