उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तमंचे के साथ आगरा गोलीकांड मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - फूलपुर में विद्युत पोल

ताज नगरी आगरा के इरादत नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले बिजली की कटिया डालने को लेकर हुए विवाद में प्रधान और राशन डीलर के बीच संघर्ष हो गया था. जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था. बीती रात पुलिस ने झगड़े के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है

ssp agra  Agra latest news  etv bharat up news  Agra crime news  आगरा का गोलीकांड  आगरा गोलीकांड मामला  मुख्य आरोपी गिरफ्तार  arrested with illegal firearm  accused in Agra shooting case arrested  आगरा के इरादत नगर थाना  बिजली की कटिया  प्रधान और राशन डीलर के बीच संघर्ष  मुख्य अभियुक्त बलवीर  फूलपुर में विद्युत पोल  थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम
ssp agra Agra latest news etv bharat up news Agra crime news आगरा का गोलीकांड आगरा गोलीकांड मामला मुख्य आरोपी गिरफ्तार arrested with illegal firearm accused in Agra shooting case arrested आगरा के इरादत नगर थाना बिजली की कटिया प्रधान और राशन डीलर के बीच संघर्ष मुख्य अभियुक्त बलवीर फूलपुर में विद्युत पोल थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम

By

Published : Jan 17, 2022, 8:40 AM IST

आगरा:ताज नगरी आगरा के इरादत नगर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले बिजली की कटिया डालने को लेकर हुए विवाद में प्रधान और राशन डीलर के बीच संघर्ष हो गया था. जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया था. बीती रात पुलिस ने झगड़े के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने जाल में फंसे गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त बलवीर पुत्र तोताराम निवासी फूलपुर को दबोच लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से एक देसी तमंचा, 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वो रात के अंधेरे में हरि नगर से देवरी रोड की ओर जा रहा था. पुलिस अब उसे जेल भेजने की आवश्यक कार्रवाई में लगी हैं. बता दें कि फिलहाल तक उक्त मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

गौर हो कि बीते शनिवार शाम को सात बजे इरादत नगर के फूलपुर में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर पर कटिया डालने को लेकर प्रधान रनवीर और राशन डीलर महावीर के बीच जमकर फायरिंग हुई, जिसमें दोनों पक्षों से आठ लोग जख्मी हो गए थे. दोनों पक्षों ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, पुलिस ने बताया कि पहले पकड़े गए तीनों आरोपी सगे भाई थे, जिनसे पुलिस ने एक लाइसेंसी रायफल और दो अवैध तमंचे मिले थे. गोलीकांड में नामजद आरोपियों में से अब तक मुख्य आरोपी समेत कुल चार आरोपियों को ही पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें - चुनाव से पहले नोएडा पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब...

गांव की हर गतिविधि पर पुलिस की नजर

खूनी संघर्ष के बाद से पुलिस किसी भी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. अभी भी गांव की हर गतिविधि पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए हैं.

अब पकड़ा मुख्य आरोपी

थाना प्रभारी इरादत नगर अवधेश गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी. जिनमें तीन लोगों को पहले ही पकड़ लिया था. अब पुलिस ने गोलीकांड के मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया हैं. बाकी के आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details