उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा ट्रिपल मर्डर: मुख्य आरोपी का एक और भाई गिरफ्तार - accuse arrested in agra triple murder case

यूपी के आगरा जिले के नगला किशनलाल में हुए ट्रिपल मर्डर केस में, मुख्य आरोपी के एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शख्स पर साजिश में शामिल होने और साक्ष्यों को नष्ट करने का आरोप है. इस सनसनीखेज मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

आगरा ट्रिपल मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.
आगरा ट्रिपल मर्डर मामले में एक आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Sep 6, 2020, 2:02 AM IST

आगरा: जिले के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला किशनलाल के रहने वाले रामवीर, उनकी पत्नी मीरा और बेटे बबलू की 30 अगस्त की रात हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद तीनों के शव अधजले हालत में मिले थे. पुलिस ने घटना को लेकर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मुख्य आरोपी के भाई राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. दिल दहला देने वाली इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के पड़ोसी सुभाष, गजेन्द्र और वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके साथ ही जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी सुभाष के पिता वीरलाल और मां एलम देवी की भी गिरफ्तारी की थी.

  • ट्रिपल मर्डर केस में एक और साजिशकर्ता आरोपी गिरफ्तार.
  • अब तक कुल 6 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी.
  • तीन लाख रुपये के लेनदेन में ट्रिपल मर्डर को दिया गया था अंजाम.

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी सुभाष के भाई राकेश को भी गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. राकेश पर हत्या में शामिल होने और साक्ष्यों को नष्ट करने का आरोप है. आरोप है कि राकेश घटना के समय घर में मौजूद था और उसने ही ट्रिपल मर्डर के बाद बबलू के घर से लूटा गया बैग भी छिपाकर रखा था.

यह था मामला
एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला किशनलाल निवासी रामवीर (57), उसकी पत्नी मीरा (50) और बेटा बबलू (25) की उनके ही घर में 30 अगस्त की रात हत्या कर दी गई थी. तीन लाख रुपये के लेनदेन में सगे भाई सुभाष और गजेन्द्र ने साथी वकील की मदद से तीनों की हत्या की थी. पुलिस की तस्दीक में इस बात का खुलासा हुआ है कि तीनों को गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया था. यही नहीं, मिट्टी का तेल डालकर शव को जलाया भी गया था, जिसके बाद घर में लूटपाट की गई थी.

जिले में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मुठभेड़ में सुभाष और वकील को दबोच लिया था. थाना एत्माद्दौला इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि मुकदमे में चार्जशीट लगाने की तैयारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ तमाम साक्ष्य जुटाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details