आगरा:ताजनगरी के इंटरनेशनल फेयर 'मीट एट आगरा' का उद्घाटन केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने किया. आगरा-दिल्ली नेशनल हाइवे स्थित गांव सींघना में बने अत्याधुनिक आगरा ट्रेड सेंटर में फेयर लगा है. आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के तीन दिवसीय इंटरनेशनल लेदर फुटवियर कंपोनेंट्स एंड टेक्नोलॉजी में 10 देशों के 220 एक्जीबिटर्स पहुंचे हैं. एफमेक के 'मीट एट आगरा' का यह 13वां संस्करण है.
राज्य मंत्री ने की चर्चा
यूपी के राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के नाम की शूज इंडस्ट्रीज टीटीजेड को ग्रहण लगा हुआ है. इसको लेकर राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से कहा इस पर ध्यान दें. इस पर चर्चा भी करें और इसे समझें भी, तभी आगरा की शूज इंडस्ट्रीज आगे बढ़ेगी. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी के बारे में चर्चा की.
सांसद ने की कई मांगें
आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि आगरा की कई मांगे हैं. उद्योग को बचाना है और इसके साथ ही आगरा में स्टेडियम की भी जरूरत है. मेरी मांग है कि मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेयआगरा में हाईकोर्ट की खंडपीठ पर भी ध्यान दें. उन्होंने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार से चर्चा की जानी चाहिए. यहां पर खंडपीठ जरूर दिलाने में अहम भूमिका निभाएं.
बनेगा लेदर पार्क
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि कहा कि केंद्र की पारदर्शी सरकार है. प्रधानमंत्री की कूट नहीं तो राजनीति के चलते ही अभी जम्मू कश्मीर में ऐतिहासिक फैसला लिया गया. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आगरा में जल्द ही लेदर पार्क बनेगा. उसमें जो भी अड़चन आ रही है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही कहा कि शूज इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार लगातार काम कर रही हैं और एक इसमें बेहतर प्रयास किए जाएंगे.