उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 16 अप्रैल से, लगेगा अनुयायियों का रेला - mahavir swami

16 अप्रैल से तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव और रथोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. यह कार्यक्रम 19 अप्रैल तक चलेगा. अहिंसा स्तम्भ पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. वहीं शाम को 'एक करुण पुकार' सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 16 अप्रैल से

By

Published : Apr 13, 2019, 11:18 AM IST

आगरा: चार दिवसीय तीर्थंकर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव और रथोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. 16 अप्रैल को कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 19 अप्रैल तक कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान विशाल रथ यात्रा भी निकाली जाएगी. इसके साथ ही तमाम प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें जैन समाज के लोग हिस्सा लेंगे. वहीं कार्यक्रम को लेकर समाज के लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं.

भगवान महावीर का जन्म कल्याणक महोत्सव 16 अप्रैल से


आगरा दिगंबर जैन परिषद के अनंत कुमार जैन ने बताया कि 16 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे अहिंसा स्तम्भ पर ध्वजारोहण होगा. इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके बाद व्यापार मेला, स्वास्थ्य शिविर, महिला और बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं होगी. शाम को 'एक करुण पुकार' सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी.

17 अप्रैल को विशाल रथयात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होकर एमडी जैन इंटर कॉलेज प्रांगण में आकर समाप्त होगी. इसके बाद प्रवचन और कलशाभिषेक सहित अन्य कार्यक्रम होंगे. प्रतियोगिता प्रभारी वंदना जैन ने बताया कि बच्चे, महिला, पुरुष और बुजुर्ग सभी के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details