आगरा. आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) की शुक्रवार को कार्यकारिणी कक्ष में 19वें अधिवेशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता महापौर नवीन जैन ने की. बैठक में नगर निगम कार्यकारिणी के 16वें और 18वें अधिवेशन के कार्यवत्त की पुष्टि की गई.
पार्षद अनीता खरे ने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के जीवन परिचय दिया. उनकी स्मृति को धरोहर के रूप में संजोने की बात कही. उन्होंने शहर के सबसे प्रमुख चौराहा भगवान टॉकीज का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा. इस पर सहमति बनी और प्रस्ताव पास हो गया. साथ ही पार्षद अनीता खरे के वार्ड 12 में बंदरों के आतंक से निजात के लिए उन्हें पकड़वाने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति बन गई.
कार्यकारिणी के उपसभापति एवं पार्षद जगदीश पचौरी ने प्रस्ताव रखा कि शमशाबाद रोड स्थित प्राचीनतम राजेश्वर मंदिर (Oldest Rajeshwar Temple) से पहले सौ फुटा इंद्रपुरम रोड के कट पर एक भव्य द्वार बनाया जाए. इस पर सभी ने सहमति जताई है.
पार्षद नेहा गर्ग ने प्रस्ताव रखा कि कुल शिरोमणि राजश्री महाराजा अंबरीश जी महाराज (Maharaja Ambareesh Ji Maharaj) की स्मृति में नवरंग भवन, रिंग रोड, विजयनगर कॉलोनी स्थित अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की धर्मशाला के सामने वाली चौक का नाम महाराजा अंबरीश चौक (Maharaja Ambareesh Chowk) किया जाए. इस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया.
मंटोला क्षेत्र के कंगाल पाड़ा का नाम शहीद वीरांगना झलकारी बाई कोली होगा. समाजसेवी स्व. श्री भरत सिंह के नाम पर डॉ. आंबेडकर सामुदायिक भवन से लेकर सांची द्वार तक मार्ग का. नुनिहाई पुलिस चौकी से लिंक रोड रामबाग चौराहा तक मार्ग का नाम गरीबों व पिछड़ों के नायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी के नाम होगा. जयपुर हाउस प्रताप नगर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.