उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र पुलिस हेलो गैंग के सदस्य को ले गई अपने साथ - maharashtra hello gang

महाराष्ट्र पुलिस हेलो गैंग के एक सदस्य को आगरा के थाना बासौनी क्षेत्र से गिरफ्तार कर मुंबई ले गई. इसके खिलाफ मुंबई में एक युवक ने ठगी का मामला दर्ज कराया था.

आगरा पुलिस.
आगरा पुलिस.

By

Published : Feb 19, 2021, 5:44 AM IST

आगरा: जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव बाघराजपुरा में मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ गुरुवार को छापेमारी की. यहां ऑनलाइन ठगी करने वाले हेलो गैंग के एक युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गई. युवक के खिलाफ मुंबई के शाहपुर थाने में ठगी का मामला एक युवक ने दर्ज कराया था.

कार्रवाई के बाद भी गैंग सक्रिय

तहसील बाह क्षेत्र में कई गांव में फैले हेलो गैंग के नेटवर्क को तोड़ने के लिए क्षेत्रीय आगरा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां हेलो गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, वहीं पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई के बाबजूद गैंग अब भी तहसीलभर में सक्रिय है. नए-नए तरीकों से देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ ठगी कर रहा है. हेलो गैंग के एक सदस्य की गिरफ्तारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने बासौनी पुलिस के साथ थाना बासौनी के गांव बाघराज पुरा में छापेमारी की. यहां से गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर मुंबई अपने साथ ले गई.

यह है पूरा मामला

दीपा प्रवीण नाम के व्यक्ति ने डॉ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन शापुर मुंबई में 2 जनवरी को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि दिसंबर 2020 में उसके फेसबुक एकाउंट पर अंकिता नाम की एक महिला ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे उसने स्वीकार कर लिया था. फिर उसने 19 दिसंबर को मैसेज कर उसका वाट्सएप नम्बर ले लिया और अपना नम्बर दे दिया. इस पर दोनों की चैटिंग होने लगी और धीरे-धीरे उसी युवती की आईडी से अश्लील वीडियो और फोटो आने लगे और वीडियो चैटिंग होने लगी.

चैटिंग को वायलर कर मांगें पैसे

फर्जी युवती ने चैटिंग को वायरल करने की धमकी भरा युवक को मैसेज भेजकर 21 हजार खाते में ट्रांसफर करने की मांग की. इस पर मुंबई के युवक ने डरकर फर्जी युवती को चार हजार 900 रुपये पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. बाकी राशि बाद में देने को कहा. जब उसने युवती के बारे में पता किया गया तो वह फर्जी निकली. इससे संबंध में दीपा प्रवीण ने मुंबई के डॉ डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन शापुर गिरि गांव मुंबई में शिकायत पत्र देकर फेक आईडी वाले पर कार्रवाई की मांग की. मुंबई पुलिस टीम ने नम्बर को सर्विलांस पर लेकर मोबाइल की लोकेशन ट्रेसकर अभियुक्त का पता कर लिया, जोकि बाघराज पुरा निवासी अनूप सिंह के नाम पर था. गुरुवार को मुम्बई पुलिस ने स्थानीय बासौनी पुलिस के साथ क्षेत्र के गांव बाघराज पुरा में दबिश देकर छापेमारी की. यहां अनूप सिंह निवासी बाघराज पुरा थाना बासौनी को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ मुंबई ले गई.

पढ़ें:आगरा में नहीं थम रही पशु चोरी, युवक को घायल कर पशु ले गए चोर

हेलो गैंग का आखिर कब टूटेगा नेटवर्क

तहसील बाह क्षेत्र के थाना क्षेत्रों में कई गांव में फैला हेलो गैंग के बड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस और साइबर क्राइम सेल की टीम लगातार काम कर रही है, लेकिन इन पर बड़ी कार्रवाई नहीं होने से साइबर ठगी करने वाले हेलो गैंग के सदस्यों के हौसले बुलंद हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस कार्रवाई के बावजूद भी जेल से छूटने के बाद दोबारा से इसी ठगी के व्यापार में चंबल और यमुना के बीहड़ किनारे बसे गांव के युवा लगे हुए हैं, जो अन्य राज्यों के लोगों से ऑनलाइन लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details