उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केशव देव मौर्य बोले, सभी पार्टियां कुशवाह समाज का करना चाहतीं शोषण - आगरा में केशव देव मौर्य

आगरा में आयोजित महान दल का कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन में अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने विपक्षी की पार्टियों पर निशाना साधा. साथ ही खुद को मजबूत करने की सलाह दी.

etv bharat
कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन

By

Published : Sep 4, 2022, 6:44 PM IST

आगराः जिले के संजय पैलेस में रविवार को महान दल का कार्यकर्ता प्रशिक्षण सम्मेलन(worker training conference) आयोजित हुआ. इसमें महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य(Mahan Dal President Keshav Dev Maurya) ने राजनीतिक पार्टियों पर जमकर हमला बोला. केशव देव मौर्य ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सिर्फ कुशवाह समाज का शोषण करना चाहते हैं, लेकिन साथ कोई नहीं देना चाहता.

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अवसरवादी और भारतीय जनता पार्टी आशावादी है. सभी दल महान दल का साथ चाहते हैं, लेकिन महान दल को छोटी नजरों से देखते हैं. कहा कि 'हमारा समाज बहुत ताकतवर है, लेकिन महान दल आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर है. मैं समाज के लोगों से कहना चाहता हूं कि महान दल को आर्थिक तौर पर मजबूत करें, जिससे महान दल आपकी आवाज बन सके.

महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य

पढ़ेंः वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बोले, वन ट्रिलियन इकोनॉमी के लिए यूपी प्रयासरत

महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सीएम योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जाति को देखकर कार्रवाई करते हैं. उन्होंने पूर्वांचल के माफिया धनंजय सिंह को लेकर भी सवाल उठाए. वहीं, योगी आदित्यनाथ के रामपुर दौरे पर रामपुरी चाकू गलत हाथो में जाने वाले बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि रामपुरी चाकू किसी के भी हाथों में गया हो उसका सदैव गलत इस्तेमाल हुआ है. रामपुरी चाकू का बयान आजम खान को लेकर दिया गया है. भाजपा आजम खान पर मुकदमे दर्ज करके दबाव बनाना चाहती है, जो उसने विधानसभा चुनावों ने महान दल के साथ किया था.

पढ़ेंः बिजनौर में CM योगी की गाड़ी हुई खराब, अफसरों में मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details