आगराः महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Mahan Dal President Keshav Dev Maurya) ने यूपी उपचुनाव (UP by election) के नतीजे आने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि रामपुर में सपा की हार पर उन्हें आश्चर्य नहीं है. वहां पुलिस ने वोटरों को डराया था. साथ ही उन्होंने कहा कि महान दल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा को हराने के लिए हर बूथ पर सपा का वोट बढ़ाने का काम किया. इसी वजह से मैनपुरी में सपा और खतौली में रालोद की बड़ी जीत हुई.
सपा के साथ विधानसभा में गठबंधन करने वाले महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अखिलेश की बेरुखी के बाद भी समाजवादी पार्टी का साथ दिया. उनका कहना था कि विधानसभा के चुनाव के बाद चाहे उनके और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रिश्तों में खटास आ गयी हो लेकिन उपचुनाव में महान दल के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने और भाजपा प्रत्याशी को हराने के लिए जी तोड़ मेहनत की.