आगरा:शहीद स्मारक पर महापुरुषों की मूर्तियों पर जमी धूल और पक्षियों की बीट को देख कर किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा चौहान दंग रह गईं. महामंडलेश्वर पूजा चौहान ने अपने पल्लू से शहीद भगत सिंह की मूर्ति और चेहरे को साफ किया और उन्हें माला भी पहनाई. ईटीवी भारत से बात करते हुए किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा चौहान ने ऐलान किया कि वह किन्नर समाज और हिंदू महासभा के साथ इसी तरह से शहीद और महापुरुषों का सम्मान करेंगी. उन्होंने कहा कि जहां भी महापुरुषों की बेकद्री दिखेगी, मैं अपने पल्लू और अपने केश से महापुरुषों की मूर्तियों को साफ करूंगी.
शहीदों की प्रतिमा की सफाई की. हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी के साथ दिल्ली से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा चौहान आगरा आईं. आगरा में शहीद स्मारक पर उन्होंने जब महापुरुषों की मूर्तियों पर धूल जमी देखी तो हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ वह मूर्तियों के पास पहुंच गईं. यहां उन्होंने महापुरुषों की मूर्तियों को अपने पल्लू से साफ किया. इसके बाद फिर माला पहनाई और नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा पर वीडियो जारी कर, सीएम योगी ने की जनता से अपील
किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पूजा चौहान ने कहा कि शहीद स्मारक में मूर्ति तो लगा दी गई है, लेकिन साफ-सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. महापुरुषों की मूर्तियों पर गंदगी जमा है. पक्षी उस पर बीट करते हैं. महापुरुषों ने हमारे देश के लिए क्या नहीं किया. आज यह सब लोग भूल गए हैं. देश की आजादी के लिए उन्होंने अपनी जान न्यौछावर कर दी, लेकिन लोग उनके बलिदान को भूल रहे हैं. मैंने जब इन मूर्तियों पर गंदगी देखी तो मुझे लगा कि जब कोई इनकी साफ सफाई नहीं कर रहा है तो मुझे ही इनकी साफ सफाई करनी चाहिए. इसलिए मैंने अपने आंचल से शहीद भगत सिंह की मूर्ति को साफ किया है.
उन्होंने कहा कि मैं अपने किन्नर समाज और हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ जहां-जहां भी महापुरुषों की मूर्तियों की ऐसी बेकद्री हो रही होगी, वहां जाऊंगी. हम लोग वहां पर साफ-सफाई करेंगे और इन प्रतिमाओं का ख्याल रखने के लिए लोगों को भी जागरूक करेंगे. उन्होंने एलान किया कि हम महापुरुषों की मूर्तियों का अपमान नहीं होने देंगे. किन्नर समाज और हिंदू महासभा साथ मिलकर के मूर्तियों की साफ सफाई करेंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे.