उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में जादूगरों का चलेगा जादू, ताज मैजिक फेस्टिवल शुरू - Agra Magicians Festival

आगरा में जादूगरों का जमघट लग चुका है. जहां शनिवार को पंचकुइया स्थित माथुर वैश्य भवन में ताज मैजिक फेस्टिवल में 250 से अधिक जादूगर प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

etv bharat
आगरा में ताज मैजिक फेस्टिवल में 250 से अधिक जादूगरों का जमघट लग चुका है

By

Published : Jul 30, 2022, 4:57 PM IST

आगराःजनपद में 30 जुलाई से शुरू ताज मैजिक फेस्टिवल 31 जुलाई तक चलेगा. जहां 250 से अधिक जादूगरों का जमघट लगेगा. ताज मैजिक सोसायटी द्वारा पंचकुइयां स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में दो दिवसीय अखिल भारतीय जादू सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में जादू की कला सिखाई जाएंगी. जिसमें सीनियर और जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता की जाएगी.

ताज मैजिक फेस्टिवल में शनिवार को जादूगरों के लिए डीलर डेमो और जादू टीचिंग कार्यशाला होगी. जिसमें शाम 7:00 बजे गाना शो में जादूगर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करेंगे. अखिल भारतीय जादू सम्मेलन के अध्यक्ष जितेंद्र बघेल ने बताया कि इस सम्मेलन में जादू प्रतियोगिता, जादू टीचिंग, प्लानिंग जादू गाला शो, जादू कला के उत्थान के लिए गोष्टी जादू को ललित कला श्रेणी में रखने और जादूगरों के हितों और वित्तीय सहायता के लिए सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा. जिसमें सचिव संजीव कश्यप, कोषाध्यक्ष एस. कुमार, अखिलेश जयसवाल, जेपी सम्राट शैलेंद्र कश्यप और सुरेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का खुलासा, हत्या में प्रयुक्त चाकू और चोरी के गहने भी बरामद
कार्यक्रम में जादूगर पहलाद राय, जादूगर एस लाल, सीनियर जादूगर सम्राट विक्रांत, जादूगर हितेश आदि को ताज जादू सम्राट की उपाधि प्रदान की जाएगी. जादू के क्षेत्र में लंबी सेवा के लिए उन्हें जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा. रियलिटी शो में भाग लेने वाले जादूगर एमपी अंसारी, सुशील जायसवाल, विकास शर्मा, मनोज जैन तुलसी आदि भी इसमें शामिल होंगे.

इस प्रतियोगिता में बंगाल के सोमदेव, बिहार के ब्रज मोहन सिंह, राजस्थान के मनोज कौशिक, गुजरात के सुनील रावल जादूगरों को टीचिंग देंगे. इस कार्यक्रम में महिला जादूगर भी शामिल होंगी. इसके साथ ही 17 बार के राष्ट्रीय जादू अवार्ड विजेता एमपी अंसारी की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details