आगराः जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के तहत चंबल के बीहड़ में अवैध खनन की जानकारी पर खनन रोकने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया. उन्होंने पत्थरबाजी की और अवैध असलहों से फायरिंग की. इस बीच वे मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को छुड़ाकर भगा ले गए. पुलिस ने इस मामले में 17 नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
आपको बता दें थाना पिनाहट क्षेत्र में इन दिनों अवैध खनन का कारोबार बडे पैमाने पर चल रहा है. फिर चाहे मिट्टी खनन हो या सेंचुरी ऐरिया से बालू खनन. पुलिस रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के गांव क्योरी बीच का पुरा के नीचे चंबल नदी के बीहड सेंचुरी ऐरिया में हो रहै अवैध खनन को पकड़ने पहुंची. जहां एक टीले से दो ट्रैक्टर ट्रालियों में मिट्टी भरते हुऐ दिखे. जिनको मोके पर पहुंच कर पुलिस ने रोका और खनन सम्बन्धित आदेश या दस्तावेज मांगे.
इसी बात पर खनन माफिया और पुलिस के बीच बहस हुई. मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों सहित दो खनन माफियाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान शोर-शराबे के साथ खनन माफियाओं के समर्थन में ग्रामीणों की भारी भीड़ लाठी-डंडे, सरिया, अवैध हथियार लेकर मौके पर पहुंच गयी. जिनकी संख्या पुलिस से अधिक होने की वजह से पुलिस के साथ हाथापाई हुई. देखते ही देखते वे लोग लाठी, डंडों से जानलेवा हमला कर पत्थरबाजी और फायरिंग करने लगे. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. वहीं एकत्रित लोग पकड़े हुए दोनों खनन माफियाओं और अवैध मिट्टी से भरे दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को छुड़ाकर मौके से भाग गये. वहीं पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी है.