आगराः ताजनगरी में दस लाख से ज्यादा लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है, क्योंकि डबल स्टेज कंटेनर ट्रेन के चलते मदिया कटरा रेलवे पुल को ऊंचा किया जाना है. इसके लिए मदिया कटरा पुल 36 दिन के लिए बंद किया जाएगा. रेलवे ने मदिया कटरा पुल से यातायात बंद करके ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को पत्र लिखा था. रेलवे की ओर से भेजे गए पत्र के बाद 5 अप्रैल से 10 मई-2021 तक ट्रैफिक डाइवर्ट करने की अनुमति दी है.
पुल पर काम होने से बंद रहेगा पुल
बता दें कि रेलवे ने नवंबर 2020 में ट्रैफिक डायवर्जन करने के लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस से पत्राचार किया था. लेकिन किन्ही कारणों की वजह से अनुमति नहीं मिली पाई थी. लेकिन अब मदिया कटरा पुल से आरबीएस और हरिपर्वत की ओर जाने वाले मार्ग को 36 दिन के लिए बंद किया जाएगा. आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे की ओर से मदिया कटरा पुल के गार्डन बदलने का काम किया जाएगा. इसके अलावा बेड ब्लॉक और डेक स्लैब बदली जाएंगी. इसके लिए रेलवे की ओर से पुल से गुजरने वाले ट्रैफिक को बंद करने और ट्रैफिक डायवर्जन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा था. जिसकी अनुमति मिल गई है.
यातायत पुलिस ने रूट डायवर्जन को दी मंजूरी
यातायत पुलिस अधीक्षक ने रेलवे की मांग पर आगरा कैंट-राजा मंडी खंड में मदिया कटरा रेलवे पुल पर गार्डर बदलने के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति दे दी है. 36 दिन के मेगा ब्लॉक में रेलवे की ओर से आरओबी ऊंचा किया जाएगा. रेलवे यहां पर बेड ब्लॉक और डेक स्लैब बदलेगा. इस ट्रैफिक डायवर्जन से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.