उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदिया कटरा रेलवे पुल 36 दिन के लिए बंद, रूट डायवर्ट - madia katra railway bridge closed

यूपी के आगरा में मदिया कटरा रेलवे पुल को 36 दिन के लिए बंद किया जाएगा. रेलवे ने मदिया कटरा पुल से यातायात बंद करके ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को पत्र लिखा था, जिसे मंजूरी मिल गई है.

By

Published : Apr 3, 2021, 10:22 PM IST

आगराः ताजनगरी में दस लाख से ज्यादा लोगों की मुसीबत बढ़ने वाली है, क्योंकि डबल स्टेज कंटेनर ट्रेन के चलते मदिया कटरा रेलवे पुल को ऊंचा किया जाना है. इसके लिए मदिया कटरा पुल 36 दिन के लिए बंद किया जाएगा. रेलवे ने मदिया कटरा पुल से यातायात बंद करके ट्रैफिक डाइवर्ट करने के लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को पत्र लिखा था. रेलवे की ओर से भेजे गए पत्र के बाद 5 अप्रैल से 10 मई-2021 तक ट्रैफिक डाइवर्ट करने की अनुमति दी है.

पुल पर काम होने से बंद रहेगा पुल
बता दें कि रेलवे ने नवंबर 2020 में ट्रैफिक डायवर्जन करने के लिए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस से पत्राचार किया था. लेकिन किन्ही कारणों की वजह से अनुमति नहीं मिली पाई थी. लेकिन अब मदिया कटरा पुल से आरबीएस और हरिपर्वत की ओर जाने वाले मार्ग को 36 दिन के लिए बंद किया जाएगा. आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव का कहना है कि रेलवे की ओर से मदिया कटरा पुल के गार्डन बदलने का काम किया जाएगा. इसके अलावा बेड ब्लॉक और डेक स्लैब बदली जाएंगी. इसके लिए रेलवे की ओर से पुल से गुजरने वाले ट्रैफिक को बंद करने और ट्रैफिक डायवर्जन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा था. जिसकी अनुमति मिल गई है.

यातायत पुलिस ने रूट डायवर्जन को दी मंजूरी
यातायत पुलिस अधीक्षक ने रेलवे की मांग पर आगरा कैंट-राजा मंडी खंड में मदिया कटरा रेलवे पुल पर गार्डर बदलने के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन की अनुमति दे दी है. 36 दिन के मेगा ब्लॉक में रेलवे की ओर से आरओबी ऊंचा किया जाएगा. रेलवे यहां पर बेड ब्लॉक और डेक स्लैब बदलेगा. इस ट्रैफिक डायवर्जन से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-आगरा पुलिस की कार्रवाई ने लौटाई किसान के चेहरे पर खुशी


यहां की जनता होगी परेशान
रेलवे की ओर से कराए जाने वाले कार्य के कारण सिकंदरा, जगदीशपुरा, लोहामंडी, जयपुर हाउस, शाहगंज क्षेत्र के दस लाख से ज्यादा लोगों को अपने दैनिक आने-जाने वाले रास्ते को बदलना पड़ेगा. लोगों को एमजी रोड और आगरा-दिल्ली हाईवे का चक्कर लगाना पड़ेगा.

यह रहेगा रूट डायवर्जन

  • हरीपर्वत की ओर से आने वाले सभी वाहनों को आरबीएस कॉलेज के सामने से होकर खंदारी चौराहा होकर गुजारा जाएगा.
  • आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे से हरिपर्वत के लिए खंदारी व संजय प्लेस होकर लोग आ-जा सकेंगे.
  • लोहामंडी की ओर से हरीपर्वत की चौराहा की ओर जाने वाले वाहन अब लोहामंडी से सेंटजोंस चौराहे से जाएंगे.
  • सिकंदरा से सेंट जोंस आने के लिए लोहामंडी के रास्ते किदवई पुल से वाहन आ सकेंगे.
  • एमजी रोड से सिकंदरा जाने के लिए सेंट जोंस चौराहे से किदवई पार्क पुल से होकर लोहामंडी के रास्ते लोग आ जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details