आगरा :जिले के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पेंटून पुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा पर विधानसभा चुनाव 2022 (assembly election 2022) को लेकर पुलिस ने संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर विशेष नजर रखी गई. चेकिंग के बाद ही लोगों के वाहनों को आगे जाने दिया गया.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. इसी क्रम में बाह विधानसभा क्षेत्र (Bah assembly constituency) से सटी मध्य प्रदेश सीमाओं पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. जिसे लेकर पिनाहट थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ पेंटूनपुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सघन जांच अभियान चलाया. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों पर विशेष नजर रखी गई.