आगराःआगरा में लंपी वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. जिले के 15 ब्लॉक में 70 गांव के 195 गोवंश लंपी की चपेट में आ चुके हैं. हालात बेकाबू होते देखकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि लंपी संक्रमित गोवंश वाले क्षेत्र के 10 किमी के दायरे में सघन टीकाकरण कराए जाएं. इसके साथ ही इससे निपटने में सबसे बढ़ी चुनौती छुट्टा गोवंश के लंपी संक्रमित होने से आ रही है. इसलिए पशु पालन विभाग की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां पर आठ-आठ घंटे के लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है. जिले में अभी तक एक लाख से ज्यादा गोवंश का टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का कहना है कि लगातार शिकायत के बाद भी पशुपालन विभाग के चिकित्सक उनके गोवंश को देखने नहीं आ रहे हैं.
कैसे फैलता है लंपी वायरस
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विजयवीर चंद्रयाल ने बताया कि लंपी पशुओं का त्वचा संबंधी रोग है. यह संक्रमित रोग है. इस वजह से ये तेजी से फैलता है. लंपी वायरस के वाहक मच्छर, मक्खी और जूं हैं. जब मच्छर, मक्खी या जूं किसी लंपी संक्रमित पशु से होकर स्वस्थ्य पशु पर बैठते हैं तो स्वस्थ्य पशु भी लंपी की चपेट में आ जाता है. इसके साथ ही संक्रमित पशु के दूषित भोजन के सेवन और पानी के पीने से भी स्वस्थ्य मवेशी लंपी के संक्रमण की चपेट में आते हैं.
पशु बाड़े में नीम की पत्तियां जलाकर करें धुआं
प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विजयवीर चद्रंयाल ने बताया कि लंपी के प्रकोप से बचने और मक्खी, मच्छर और अन्य कीट को दूर भगाने के लिए पशुबाडे़ या तबेले में नीम की पत्तियों का धुंआ करें. ऐसे ही जो गोवंश लंपी संक्रमित हो गए हैं. उनके बाडे़ में भी नीम की पत्तियों का धुआं करें. लंपी संक्रमित गोवंश को दिन में तीन बार फिटकरी के पानी से नहलाएं. फिटकरी के पानी का स्प्रे भी कर सकते हैं. कुछ दिनें तक यही रुटीन फॉलो करें. धीरे धीरे लंपी संक्रमित गोवंश की सेहत में सुधार होगा. आगरा के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विजयवीर चंद्रयाल ने बताया कि नीम के पत्ते को पानी में उबालकर उसका अर्क बनाएं. उसमें कपूर और लौंग मिलाकर फिर इस लेप को गोवंशों की चमड़ी पर लगाएं. इससे उन्हें राहत मिलेगी. लंपी से बचाव के लिए पशुओं को गॉट पाक्स वैक्सीन लगवाने के निर्देश सरकार से मिले हैं.