आगरा:मथुरा हाइवे पर बुधवार दोपहर एक गैस टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों विकराल हो गई. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया. गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई अन्य वाहन और राहगीर नहीं आया.
पास में ही था पेट्रोल पंप
डीवीवीएनएल मुख्यालय के सामने से एलपीजी टैंकर में अचानक से आग लग गई. टैंकर में लगी आग को देख आस-पास से निकल रहे लोग भी दहशत में आ गये. सड़क पर चलते हुए ट्रक में आग लगने से हाइवे पर भी लंबा जाम लग गया. जहां ये घटना हुई, वहीं सड़क के दूसरी तरफ टैंकर के ठीक सामने कारगिल शहीद कैप्टन सुनील यादव फिलिंग स्टेशन मौजूद था. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया.
गनीमत रही कि एलपीजी कैप्सूल तक आग नहीं पहुंची
सीएफओ अक्षय रंजन ने बताया कि टैंकर में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर भेज दिया था. इससे तुरंत ही फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. गाड़ी में आग लगने का कारण बैटरी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. जिस गाड़ी में आग लगी, उस समय एलपीजी का कैप्सूल भरा हुआ था. गनीमत है आग एलपीजी कैप्सूल तक आग नहीं पहुंची.