उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों से भरी कार में रखा एलपीजी सिलिंडर हुआ लीक, चालक ने दिखाई लापरवाही - चालक ने दिखाई लापरवाही

आगरा में स्कूली बच्चों से भरी कार में रखा एलपीजी सिलिंडर लीक हो गया. इस बात की जानकारी होने के बाद भी चालक लापरवाही दिखाकर बच्चों को कार में बैठाकर ले गया.

etv bharat
स्कूली बच्चों की कार में सिलिंडर लीक

By

Published : Jul 7, 2022, 3:09 PM IST

आगरा:जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में कार चालक के लापरवाही का मामला सामने आया है. इको कार में रखा एलपीजी सिलिंडर लीक होने के बाद भी स्कूली बच्चों को भरकर ले जाया गया. कार चालक की लापरवाही का वीडियो वायरल हो गया है.

मामला गुरुवार सुबह थाना कागारोल क्षेत्र के निजी स्कूल से जुड़ा है. एक प्राइवेट इको कार चालक बघा सोनिगा के ग्रामीण बच्चों के जीवन से खिलवाड़ करते नजर आया. बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वह गांव में पहुंचा. कार में एलपीजी गैस सिलिंडर रखा हुआ था. सिलिंडर लीक होने के कारण एलपीजी की दुर्गंध भी फैल रही थी.

स्कूली बच्चों से भरी कार में रखा एलपीजी सिलिंडर हुआ लीक

कार चालक उसमें बच्चों को भरता रहा. बच्चे कार में रखे एलपीजी सिलिंडर के लीक होने के कारण मुंह को हाथ से ढकते नजर आए. इस नजारे का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और गांव में फैला दिया. मामले की गंभीरता पर मौके पर कुछ लोगों ने बच्चों को लीक सिलिंडर के साथ ले जाने से भी मना कर दिया. लेकिन चालक की हठधर्मिता के आगे उनकी एक नहीं चली.

निजी स्कूल संचालक और वाहन चालक बच्चों की जिंदगी से खेल रहे

रुपयों के लालच में निजी स्कूल संचालक और वाहन चालक बच्चों की जिंदगी से खेल रहे हैं. बच्चों को वाहनों में जानवरों की तरह ठूंसकर ले जाने से कई बार हादसे देखने को मिले है. लेकिन इस सबके बावजूद कोई सीख नहीं ले रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि, प्रशासन ऐसे लालची स्कूल संचालक और वाहनों पर कब कार्रवाई करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details