आगराः थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई अरेला में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से गुरुवार शाम भीषण आग लग गई. मौजूद ग्रामीणों ने समर पंप चला कर आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखा आभूषण, कपड़े और नकदी सहित लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, घर में रखा लाखों का सामान जला - मुआवजे की गुहार
आगार जिले के थाना बसई अरेला क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने के कारण भीषण आग लग गई. एकत्रित ग्रामीणों ने समर पंप चला कर बमुश्किल आग पर काबू पाया. घर में रखी नकदी समेत घरेलू सामान जलकर राख हो गया.
सिलेंडर लीक करने से लगी आग
बसई अरेला गांव निवासी विजयपाल शर्मा के घर पर गुरुवार देर शाम बहू गैस पर खाना बना रही थी. तभी सिलेंडर लीक होने के कारण अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण घर के सारे लोग बाहर निकल आए. आग ने विशाल रूप धारण कर लिया. चीख-पुकार सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. उन्होंने तत्काल आग को बुझाने के लिए समर पंप चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
मुआवजे की गुहार
आग से घर में रखे सोने-चांदी के आभूषण, 2 लाख की नकदी, फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन, बेड, सोफा आदि कई घरेलू सामान जलकर राख हो गए. आग के कारण गृह स्वामी पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. परिवार के पास खाने-पीने का सामान तक नहीं बचा है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.