उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी युगल ने वीडियो वायरल कर लगाई सुरक्षा की गुहार, कही ये बातें - viral video

यूपी के आगरा में एक प्रेमी युगल का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि वीडियो प्रेमी युगल द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया है, जिसमें दोनों अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.

etv bharat
प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार.

By

Published : Dec 3, 2019, 9:05 PM IST

आगराः ताजगंज थाना क्षेत्र के एक प्रेमी युगल का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों ने अपली जान का खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रेमी युगल खुद को शादीशुदा बता रहे हैं. इस मामले में एसपी सिटी ने दोनों पक्षों को बुलाने और समझाने की बात कही है.

प्रेमी युगल ने लगाई सुरक्षा की गुहार.
जानकारी के अनुसार, ताजगंज क्षेत्र में एक दलित युवक ने ब्राह्मण युवती से शादी कर ली है. अंतरजातीय विवाह के चलते अब दोनों दहशत में है. दोनों को अपनी जान का खतरा सता रहा है. इसे लेकर प्रेमी युगल ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल के पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ेंः-आगरा के इस केंद्र ने 44759 दिव्यांगों का किया है मुफ्त इलाज

मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. आगरा में पहले भी इस तरह के मामले आए हैं, जिसमें अंतरजातीय विवाह करने पर प्रेमी युगल ने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

दो परिवारों के बीज विवाह को लेकर कोई समस्या आई है, दोनों परिवारों को थाने में बुलाया जाएगा और मामले का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा.
-बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details