उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को बीहड़ में घुमाता रहा प्रेमी, चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने चंगुल से छुड़ाया - आगरा में युवती को बचाया

प्यार मोहब्बत के चक्कर में कई बार युवा मुसीबत में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक युवती के साथ आगरा में हुआ, जहां वह अपने दोस्त के चंगुल में जा फंसी. दोस्त उसे बीहड़ में घुमाता रहा. अनहोनी की आशंका के बाद जब लड़की ने चलती कार में चीखना शुरू किया तो ग्रामीणों ने उसकी रिहाई कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat villagers rescued girl in Agra

By

Published : Dec 20, 2022, 2:57 PM IST

आगरा :एक युवती के साथ दो युवक सोमवार को बटेश्वर घुमाने के नाम पर चंबल के बीहड़ में ले आए. यहां रात होने पर उसे सुनसान इलाके में ले जाने लगे. लड़की चीखने चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने पिनाहट- नदगवा मार्ग पर आरोपियों को घेर लिया. लोगों ने लड़की को आरोपियों के चंगुल से निकाल लिया और दोनों युवकों की जमकर पिटाई की. हालांकि दोनों युवक कार लेकर भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह ने बताया कि युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है.

फोन पर बात करते-करते आगरा की एक युवती की क्षेत्र के फतेहाबाद के एक युवक से दोस्ती हो गई. सोमवार को 20 वर्षीय युवती अपने दोस्त के साथ कार से घूमने के लिए घर से बटेश्वर के लिए निकली थी. कार में उसके प्रेमी के साथ एक और युवक भी था. दोनों दिन भर युवती को बटेश्वर के बजाय चंबल नदी के किनारे के बीहड़ों में घुमाते रहे. जिस पर युवती को अनहोनी की आशंका होने लगी. दोनों युवक युवती को सोमवार रात करीब 8 बजे पिनाहट- नदगवा मार्ग होते हुए भदरौली रोड की तरफ ले जाने लगे. चचिहा रोड के पास युवती ने विरोध किया. अनहोनी की आशंका को लेकर उसने चलती कार में चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर ग्रामीणों ने कार को घेर लिया और युवती को मुक्त करा लिया. ग्रामीणों ने युवकों की जमकर धुनाई कर दी.

हंगामे के बीच आरोपी युवक चकमा देकर कार लेकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस युवती को लेकर थाने पहुंची. पुलिस पूछताछ में युवती ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह ने बताया कि युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जल्द ही उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मौके से फरार हुए युवकों का पता लगाया जा रहा है.

पढ़ें : यूपी में हर दिन 4 बच्चियों का होता है यौन शोषण, लखनऊ सबसे आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details