उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Love Jihad:आरिफ ने पहली शादी राणा सिंह और दूसरी आदित्य बनकर की थी - Arif Hashmi has converted many women

आगरा के बड़े घराने और महिला को लव जिहाद (Love Jihad) में फंसाने वाले आदित्य उर्फ आरिफ हाशमी से एटीएस (ATS) ने पूछताछ की. इस दौरान आरिफ ने खुद कबूला है कि उसने आगरा की महिला का भी धर्मांतरण करवा दिया था, लेकिन उसे पता नहीं है.

आरिफ उर्फ आदित्य.
आरिफ उर्फ आदित्य.

By

Published : Jul 6, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:54 PM IST

आगराःजिले के बड़े घराने और महिला को लव जिहाद (Love Jihad) में फंसाने वाले आदित्य उर्फ आरिफ हाशमी से एटीएस (ATS) ने मंगलवार को पूछताछ की. एटीएस के पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरिफ ने 20 पहले गोरखपुर की महिला से भी नाम बदलकर अपने प्रेम जाल फंसाया था. आरिफ ने राणा सिंह बनकर गोरखपुर की महिला से आर्य मंदिर में शादी रचाई थी. एटीएस का दावा है कि आरिफ ने खुद कबूला है कि उसने आगरा की महिला का भी धर्मांतरण करवा दिया था, लेकिन उसे पता नहीं है. सूत्रों के मुताबिक आरिफ ने अन्य महिलाओं का भी धर्मातंरण कराया है.

गोरखपुर की महिला का धर्मांतरण कराया था
आगरा की होटल मालकिन और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने आरिफ उर्फ आदित्य को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में मंगलवार को यूपी एटीएस आगरा पहुंचकर आरोपी आरिफ से पूछताछ की. पूछताछ में आरिफ ने बताया कि गोरखपुर की रहने वाली महिला से भी वह राणा सिंह बनकर शादी रचाई थी, उस महिला से एक बेटा है.

इसे भी पढ़ें-रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी की बेटी लव जिहाद की शिकार, आदित्य बने आरिफ ने ऐसे दिया झांसा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरिफ गोरखपुर महिला के साथ आए दिन मारपीट करता था, जिस वजह से परेशान होकर महिला ने आरिफ को तलाक दे दिया था. तलाक के बाद आरिफ ने बेटा भी उसी महिला को दे दिया. इसके बाद आदित्य बनकर आगरा की पूर्व आईपीएस अधिकारी की बेटी को अपने जाल में फंसाया और आर्य मंदिर में शादी रचाई. आरोपी की हकीकत जब आगरा की महिला को पता चला तो उसने विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी महिला के साथ भी आए दिन मारपीट करने लगा. शनिवार को भी होटल में महिला से मारपीट की थी, जिसके बाद उसने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद वह पुलिस ने रविवार को आरिफ उर्फ आदित्य को गिरफ्तार कर लिया था.

आरोपी का फोन सर्विलांस पर लगाया
आरोपी आरिफ से एटीएस देर शाम तक पूछताछ की. पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं, आरोपी आदित्य उर्फ आरिफ हाशमी का फोन सर्विलांस पर लगाया है. सूत्रों के मुताबिक आरिफ अन्य महिलाओं का भी धर्मांतरण कराकर उन्हें छोड़ चुका है, जिसकी अभी छानबीन चल रही है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details