उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरवालों ने नहीं दी इजाजत तो प्रेमी युगल ने उठाया खतरनाक कदम - आगरा न्यूज

आगरा जिले में राजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या.
प्रेमी युगल ने की आत्महत्या.

By

Published : Jan 30, 2021, 10:26 PM IST

आगराःराजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल के शव पड़े हुए मिले. जानकारी होते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान लोहा मंडी के ताल मंगलेश्वर निवासी शक्ति (25) और गुंजन (23) के रूप में हुई. जीआरपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. अब इस सम्बंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

ट्रेन चालक ने दी जानकारी

घटना राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास की है. दोनों के शव स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पड़े होने की सूचना एक ट्रेन चालक ने जीआरपी को दी थी. इस सूचना पर जीआरपी के जवान पहुंच. जीआरपी ने कनूनी कार्रवाई करते हुए शवों की शिनाख्त के प्रयास किए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देर रात से गायब थे दोनों

मृतकों की पहचान थाना लोहामंडी क्षेत्र के ताल मंगलेश्वर मंदिर निवासी के रूप में हुई. मृतक शक्ति पुत्र ईश्वर दयाल पानी के प्लांट पर काम करता था. उसके पिता ने बताया कि बेटा शुक्रवार रात को 11:00 बजे काम से घर आया. इसके बाद बाहर वाले कमरे में सोने चला गया. इसके बाद उसे पता नहीं की बेटा कब घर से निकल गया. घर के पास ही गुंजन कुमारी पुत्री बबलू भी रहती थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.

युवती के घर वाले करते थे विरोध

जीआरपी के राजा मंडी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि मरने वालों की पहचान के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे. मगर, युवती के घरवाले दोनों के रिश्ते से नाराज थे. उनका पूर्व में विवाद भी हुआ था.

शादी से पहले युवती ने उठाया कदम

गुंजन की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी. इसके लिए उसके घर में तैयारियां भी चल रही थी. मगर, उससे पहले ही दोनों ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच की जा रही है. परिजनों को यह पता नहीं है कि दोनों कब घर से निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details