आगराःराजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को रेलवे लाइन पर प्रेमी युगल के शव पड़े हुए मिले. जानकारी होते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई. मृतकों की पहचान लोहा मंडी के ताल मंगलेश्वर निवासी शक्ति (25) और गुंजन (23) के रूप में हुई. जीआरपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. अब इस सम्बंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है.
ट्रेन चालक ने दी जानकारी
घटना राजामंडी रेलवे स्टेशन के पास की है. दोनों के शव स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर पड़े होने की सूचना एक ट्रेन चालक ने जीआरपी को दी थी. इस सूचना पर जीआरपी के जवान पहुंच. जीआरपी ने कनूनी कार्रवाई करते हुए शवों की शिनाख्त के प्रयास किए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
देर रात से गायब थे दोनों
मृतकों की पहचान थाना लोहामंडी क्षेत्र के ताल मंगलेश्वर मंदिर निवासी के रूप में हुई. मृतक शक्ति पुत्र ईश्वर दयाल पानी के प्लांट पर काम करता था. उसके पिता ने बताया कि बेटा शुक्रवार रात को 11:00 बजे काम से घर आया. इसके बाद बाहर वाले कमरे में सोने चला गया. इसके बाद उसे पता नहीं की बेटा कब घर से निकल गया. घर के पास ही गुंजन कुमारी पुत्री बबलू भी रहती थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध थे.
युवती के घर वाले करते थे विरोध
जीआरपी के राजा मंडी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि मरने वालों की पहचान के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे. मगर, युवती के घरवाले दोनों के रिश्ते से नाराज थे. उनका पूर्व में विवाद भी हुआ था.
शादी से पहले युवती ने उठाया कदम
गुंजन की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी. इसके लिए उसके घर में तैयारियां भी चल रही थी. मगर, उससे पहले ही दोनों ने आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जांच की जा रही है. परिजनों को यह पता नहीं है कि दोनों कब घर से निकले.