आगरा : लोहामंडी इलाके में स्थित आर्य समाज मंदिर में बदमाश पुजारी की पत्नी को बंधक बनाकर गहने लूट ले गए. बदमाश मंदिर में शादी की बात करने के बहाने घुसे थे. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाई गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं.
पुजारी की पत्नी श्रद्धा दीक्षित ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे कुछ लोग शादी की बात करने मंदिर आए थे. उन्हें सब कुछ बता दिया और सभी लीगल दस्तावेजों के साथ आने के लिए कहा. बातचीत के दौरान ही अचानक से बदमाशों ने उनकी सेवक को घेर लिया. उसके बाद उनका मुंह बंद करके अंदर कमरे में ले गए. वहां उनके दोनों हाथ कपड़े से बांध दिए. एक कपड़ा मुंह पर बांध दिया. बताया कि उनके साथ मारपीट की गई और तमंचा दिखाकर डराने की कोशिश भी की गई. बदमाशों ने उनसे कीमती सामान के बारे में पूछा. इसके बाद एक सोने की चेन, चार चूड़ियां, पायल, अंगूठी और आईफोन आदि ले गए. जब उनके पति पहुंचे तो उन्होंने पुलिस को कॉल कर सूचना दी.