आगरा: जिले के खंदौली थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात तीन बदमाशों ने एक बाइक सवार को तमंचे की दम पर लूट लिया और उसे मारपीट कर घायल कर दिया. बदमाश बाइक में रखे आभूषण और नकदी लूट कर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस को प्रकरण से संबंधित कोई तहरीर नहीं प्राप्त नहीं हुई है. प्रथम दृष्टया लूट की कहानी सुनियोजित प्रतीत हो रही है.
दरअसल, हाथरस के सादाबाद इस्लाम नगर निवासी संजीव शनिवार की रात अपनी ससुराल वालों से झगड़ कर घर वापस लौट रहा था. युवक का आरोप है कि जब वो थाना खंदौली क्षेत्र स्थित बगलघूसा गांव के पास पहुंचा, तभी तीन अज्ञात लोगों ने उसे रोक लिया. और तमंचा दिखाकर लूट की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने तमंचे की बट संजीव के सिर में मार कर घायल कर दिया. आरोप है कि बदमाशों ने बाइक, चांदी की पाजेब, चांदी की करधनी, एक सोने की अंगूठी और मंगलसूत्र लूटकर फरार हो गए.