उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार! हादसे में मारे गए व्यापारी का लूट लिया रुपयों से भरा बैग, VIDEO वायरल - खोवा व्यपारी से लूट

आगरा में हादसे का शिकार हुए व्यापारी का रुपयों से भरा बैग अज्ञात शख्स लूट ले गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. परिजनों के अनुसार बैग में कलेक्शन किए हुए करीब एक लाख रुपये थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 4:39 PM IST

आगरा हादसे में मारे गए खोवा व्यापारी का लूट लिया रुपयों से भरा बैग. देखें वीडियो

आगरा : बीते दिनों सिकंदरा हाईवे पर हुए सड़क हादसे से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. वीडियो ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. वीडियो में हादसे के शिकार हुए खोवा व्यपारी के रुपये लूटने का खुलासा हुआ है. इसके बाद व्यपारी के परिवार ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल, 10 जनवरी को सिकंदरा हाईवे पर एक बेकाबू टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी थी. इसके बाद गुरुद्वारा कट के पास टैंकर चालक को पकड़ लिया गया था. इस हादसे में तीन लोगों की जान गई थी. जिनमें बलकेश्वर निवासी खोवा व्यापारी धर्मेन्द्र भी शामिल थे. वह रोज आगरा खोवा मंडी से माल लेकर बाइक से मथुरा जाते थे. 10 जनवरी की शाम को भी धर्मेंन्द्र माल का पैसा लेकर आगरा लौट रहे थे. बेटी से फोन पर बात हुई थी तो धर्मेन्द्र ने अपनी लोकेशन फरह पर बतायी थी और एक घंटे में घर पहुंचने की बात कही थी.

घर न पहुंचने पर परिजनों ने शुरू की खोज :रात 8:30 बजे तक धर्मेन्द्र घर नहीं पहुंचे तो परिजन ढूंढने के लिए मथुरा की तरफ रवाना हुए. पूछताछ पर पता चला कि सिकंदरा में बेकाबू टैंकर द्वारा वाहनों को मारने सूचना मिली. इसके बाद परिजन आगरा के सिकंदरा पहुंचे, जहां धर्मेन्द्र की चकनाचूर बाइक सड़क किनारे पड़ी थी. पुलिस ने परिजनों को बताया कि धर्मेन्द्र भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे. गंभीर अवस्था में एसएन अस्पताल भिजवाया गया था, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है.

अंत्येष्टि के बाद परिजनों ने धर्मेन्द्र के साथी व्यापारियों और खोवा विक्रेताओं से संपर्क कर तगादे की रकम के बारे में जानकारी ली. पूछताछ में पता चला कि 10 जनवरी को धर्मेन्द्र के बैग में करीब सवा लाख रुपये कैश लेकर निकले थे. जिसका कोई अता-पता नहीं है. पुलिस को भी धर्मेन्द्र की बाइक या आसपास से कोई बैग बरामद नहीं हुआ. परिवार ने सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़े कुछ वीडियो तलाश तो उसमें एक वायरल वीडियो मिला. जिसमें कुछ लोग धर्मेन्द्र की बाइक के पास पड़े बैग में रुपये भरते नजर आ रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं कि बैग पुलिस के पास जमा कर दो. 47 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति बैग को लेकर थाना सिकंदरा की ओर जाता दिखाई दे रहा है. लेकिन वह बीच रास्ते से ही रफूचक्कर हो गया.

डीसीपी सिटी का कहना है कि परिवार ने लिखित शिकायत दी है. एक वीडियो भी सौंपा है. जिसमें कुछ लोग कैश की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित की शिकायत पर थाना सिकंदरा पुलिस को जांच के लिए आदेशित कर दिया गया है. सीसीटीवी और सर्विलांस की सहायता से धर्मेंद्र के तगादे का बैग लेकर फरार होने वाले आरोपी को खोजबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें : Watch: नकाबपोश बदमाशों ने दिनदाहाड़े एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में की लूटपाट, फायरिंग कर बदमाश

आगरा में खाद व्यापारी से लूट का खुलासा, नगदी और अवैध तमंचों के साथ 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details