आगराःताजगंज क्षेत्र के लोगों के लिए वाटर वर्क्स से गंगाजल पहुंचाने के लिए जीवनी मंडी सड़क पर खुदाई कर पाइप लाइन डाली गई थी. पाइप लाइन डालने में लापरवाही बरतने के कारण खुदाई में निकलने वाले मलबे से सीवर लाइन चोक हो गई. सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर आ गया. जिससे सड़क पर जलभराव हो गया. जिससे सड़क से रोजाना निकलने वाले हजारों लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के चलते यहां लंबा जाम भी लग रहा है.
सड़क पर बह रही गंदगी
दरअसल, जलकल संस्थान वाटर वर्क्स से ताजगंज के लोगों के लिए गंगाजल की सप्लाई पहुंचाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही थी. जिसके लिए वाटर वर्क्स से जीवनी मंडी चौराहे तक खुदाई की गई थी. जिसकी वजह से करीब 2 महीने से लोगों को धूल मिट्टी और जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अब जब लगभग पाइप लाइन डालने का काम पूरा हो चुका है. तो ऐसे में क्षेत्रीय लोगों और हजारों राहगीरों के सामने एक और समस्या खड़ी हो गई है. जलकल विभाग ने जो पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई की थी. उसका मलवा सड़क पर ही स्थित सीवर लाइन में चला गया था. जिससे सीवर लाइन चोक हो गई, और सीवर लाइन के चोक होने से उसमें जमा गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगी.