उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः फतेहाबाद में टिड्डी दल ने किया हमला, घबराए किसान - टिड्डी दल से किसान घबराए

आगरा जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में रविवार दोपहर अचानक से टिड्डी दल ने हमला कर दिया. इनके अचानक हमले से किसान दहशत में आ गए. वहीं भारी संख्या में ग्रामीणों ने ध्वनि करके टिड्डियों को भगाया.

फतेहाबाद में टिड्डी दल ने किया हमला
फतेहाबाद में टिड्डी दल ने किया हमला

By

Published : Jun 29, 2020, 3:23 AM IST

आगरा: जिले के फतेहाबाद क्षेत्र में अचानक से रविवार दोपहर टिड्डी दल ने दस्तक दी. टिड्डी दल को देखकर ग्रामीणों ने ध्वनि यंत्रों, थाली, घंटा आदि बजाना शुरू कर दिया, जिससे टिड्डी दल फसलों के ऊपर से होकर निकल गया. कुछ जगहों पर टिड्डी दल ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. अचानक से लाखों की संख्या में आई टिड्डियों को देखकर किसान घबरा गए थे. हर किसान अपनी फसल बचाता दिखा.

धौलपुर की तरफ से आया टिड्डी दल
दरअसल, फतेहाबाद देहात क्षेत्रों में रविवार को अचानक टिड्डी दल ने हमला कर दिया. अचानक से लाखों की संख्या में टिड्डियों को देखकर किसान भयभीत हो गए. बताया जा रहा है कि यह टिड्डियों का दल धौलपुर की सीमा से होते हुए जनपद में प्रवेश किया. फतेहाबाद तहसील में खेतों पर मौजूद किसानों ने खेत में खड़ी फसलों को बचाने के लिए थाली-ताली बजा कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किए.

कृषि विभाग की टीम ने भी किया सहयोग
किसानों का कहना है कि खेतों में चरी, भिंडी, बैंगन, गोभी, खीरे समेत अन्य फसलों में नुकसान हुआ है. टिड्डियों का दल करीब 2 किलोमीटर के दायरे में उड़ता रहा. पाकिस्तान से आई इस आपदा से देहात क्षेत्र के ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं. टिड्डी दल के हमले को नाकाम करने के लिए कृषि विभाग और किसानों की टीम जुटी हुई है. कृषि विभाग की टीम के द्वारा भी टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास किया गया.

फसलों के ऊपर से गुजर गया टिड्डी दल
ओमवीर सिंह निवासी रामपुर ने बताया कि खेतों पर कई किसान काम कर रहे थे. अचानक से उन्होंने 2 किलोमीटर एरिया में टिड्डी दल को आते हुए देखा तो किसानों ने अपने बच्चों के साथ मिलकर ध्वनि यंत्रों, थाली, घण्टों को बजाना शुरू कर दिया. शोर शराबा सुनकर टिड्डी दल किसानों की फसलों के ऊपर ही मंडराता रहा और कई स्थानों पर फसलों में पर बैठ गया, जिससे किसान फसल में नुकसान को लेकर चिंतित हो उठे.

किसान भूमजीत और ओमवीर सिंह ने बताया टिड्डी दल को बमुश्किल भगाया गया है. टिड्डी दल काफी ज्यादा रफ्तार में होने से वह रामपुर, दरियाई, नंदा पुरा, गढ़ी जहान, निबोहरा आदि गांवों से होते हुए फतेहाबाद से राजस्थान सीमा और पिनाहट की तरफ निकल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details