आगरा:जिले मेंदीपावली के दिन फेसबुक पर फायरिंग करते हुए वीडियो अपलोड करना युवक को भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवकों को चिह्नित कर मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी के अनुसार मामले में आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति शासन को भेजने की बात कही है.
दीपावली पर फेसबुक पर फायरिंग का अपलोड किया वीडियो, मुकदमा दर्ज - फायरिंग का वीडियो हुआ लोड मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दीपावली के दिन युवक ने फेसबुक पर फायरिंग का वीडियो अपलोड कर दिया. यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो की जानकारी होते ही एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए.
फेसबुक पर फायरिंग का वीडियो हुआ लोड.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले केथाना सदर क्षेत्र का है.
- दीपावली पर सचिन पंडित ने एक साथ चार लोगों के साथ खड़े होकर हर्ष फायरिंग करने का वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दिया.
- फेसबुक पर वीडियो अपलोड होते ही जबरदस्त वायरल हो गया.
- वायरल वीडियो की जानकारी होते ही एसएसपी बबलू कुमार ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए.
- पुलिस ने सचिन पंडित और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.