आगरा: रेड जोन में शामिल ताजनगरी में आज से देशी और अंग्रेजी शराब की दुकानें खुलेंगी. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत नगर निगम के सभी 100 वार्ड की सीमा में स्थित सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
बैठक के बाद डीएम का फैसला
कोरोना के चलते देश और प्रदेश में लॉकडाउन 3.0 जारी है. लॉकडाउन में करीब 40 दिन से बंद शराब की दुकानें सोमवार को अधिकतर जिलों में खोल दी गई थीं. शहर में भी सोमवार शाम बैठक के बाद डीएन प्रभु नारायण सिंह ने शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है.
आगरा: आज खुलेंगी 400 शराब की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी - dm prabhu narayan singh
आगरा में आज से शराब की दुकानें खुलेंगी. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने शर्तों के साथ शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दिए हैं. लॉकडाउन 3.0 में यूपी सरकार ने शराब की दुकानें खोलने में रियायत दी. सोमवार को दुकानें खुलते ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख लोग जमकर शराब खरीदते नजर आए.
डीएम प्रभु नारायण सिंह
नगर निगम सीमा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
आबकारी अधिकारी आरएस चौधरी ने बताया कि शहर की नगर निगम सीमा में शराब और भांग के ठेके बंद रहेंगे. इसके अलावा टूंडला और शिकोहाबाद में देसी शराब की दो-दो और अंग्रेजी शराब की एक-एक दुकान को छोड़कर बाकी खुली रहेंगी.