आगरा: जिले के थाना एमएम गेट क्षेत्र के नूरी दरवाजा स्थित राजश्री टॉकीज के पास देशी शराब का ठेका नियम के विपरीत आवंटन किया गया हैं. इसको लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने सीएम योगी से ठेका हटाए जाने की गुहार लगाई हैं.
क्षेत्र के दबंग ने खुलवाया है ठेका
क्षेत्रीय जनता ने बताया कि देसी शराब का ठेका क्षेत्र के ही दबंग छोटू (पेठा आढ़तिया) ने खुलवाया है. उसने नियमों को ताक पर रखकर इस दुकान को खुलवाया है. क्षेत्रीय जनता ने इसका विरोध किया तो छोटू ने दबंगई दिखाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया.