उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल-मंदिर के पास खुला शराब का ठेका - अवैध शराब का ठेका

आगरा में राजश्री टॉकीज के पास नियमों के विपरीत शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है. ठेके के कुछ दूरी पर ही स्कूल और एक मंदिर है. स्थानीय लोगों ने ठेके को बंद कराने के लिए सीएम योगी से गुहार लगाई है.

लोगों ने लगाई सीएम से गुहार
लोगों ने लगाई सीएम से गुहार

By

Published : Apr 5, 2021, 2:23 PM IST

आगरा: जिले के थाना एमएम गेट क्षेत्र के नूरी दरवाजा स्थित राजश्री टॉकीज के पास देशी शराब का ठेका नियम के विपरीत आवंटन किया गया हैं. इसको लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है. लोगों ने सीएम योगी से ठेका हटाए जाने की गुहार लगाई हैं.

क्षेत्र के दबंग ने खुलवाया है ठेका
क्षेत्रीय जनता ने बताया कि देसी शराब का ठेका क्षेत्र के ही दबंग छोटू (पेठा आढ़तिया) ने खुलवाया है. उसने नियमों को ताक पर रखकर इस दुकान को खुलवाया है. क्षेत्रीय जनता ने इसका विरोध किया तो छोटू ने दबंगई दिखाते हुए लोगों को धमकाना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें :शराब का ठेका हटाने की मांग पर अड़ी महिलाएं

लोगों को असामाजिक तत्वों का है डर
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके से 15 मीटर की दूरी पर जूनियर हाई स्कूल हैं. वहां छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. ठेके के 100 मीटर की दूरी पर देवी का प्राचीन मंदिर भी है, जहां पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. ये पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है. लोगों को डर है कि ठेके पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया तो महिलाओं और लड़कियों के साथ कभी कोई दुर्घटना न घटित हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details