आगराःजनपद में तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में शराब की एक बड़ी खेप खंदौली टोल से आबकारी और वाणिज्य कर टीम ने बरामद की है. शराब की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है. हालांकि इस दौरान चालक और परिचालक भाग खड़े हुए है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
यमुना-एक्सप्रेस वे पर ट्रक से शराब का जखीरा बरामद - जांच में जुटी आगरा पुलिस
यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से मंगलवार शाम को दूसरे राज्य से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब को आबकारी और वाणिज्य कर टीम ने भारी मात्रा में बरामद किया है. शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
वाणिज्य और आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब
मुखबिर की सूचना पर आबकारी और वाणिज्य कर विभाग की टीम ने मंगलवार शाम को आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक नोएडा की ओर से आ रहे केंटर ट्रक को पकड़ लिया. केंटर में से करीब लाखों रुपये की कीमत की भारी मात्रा मै अवैध शराब बरामद हुई है.
चालक-परिचालक फरार
वाणिज्य कर और आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक को सावधानीपूर्वक जब्त किया. हालांकि बड़ी बात यह रही कि आखिर चालक और परिचालक कैसे भाग खड़े हुए. आबकारी और वाणिज्य कर विभाग की टीम अवैध शराब की बरामदगी के दौरान चालक और परिचालक के भागने की बात को थाना खंदौली पुलिस हजम नहीं कर पा रही थी. खबर लिखे जाने तक थाना खंदौली में विभिन्न प्रकार की चर्चा चल रही थीं. थानाध्यक्ष खंदौली अरविंद निर्वाल का कहना है कि उच्च अधिकारियों अवगत करा दिया है. निर्देशन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.