उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में हुई बूंदाबांदी, लोगों को गर्मी से मिली राहत - agra

आगरा में रविवार को बूंदा-बांदी हुई, इससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

आगरा में रविवार को बूंदा-बांदी हुई.

By

Published : May 12, 2019, 10:59 PM IST

आगरा : रविवार को आगरा में बूंदाबांदी हुई, इससे मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली. वहीं अचानक हुई बारिश के बाद रोजदारों ने भी चैन की सांस ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. बता दें कि आगरा में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था.

आगरा में रविवार को बूंदा-बांदी हुई.

बता दें कि पिछले छह दिनों में तापमान में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई थी. भीषण गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल था. रोजा रख रहे लोगों के लिए गर्मी बड़ी चुनौती बन गई थी. आज दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में बादल छा गए. इसके बाद डेढ़ घण्टे तक लगातार बूंदाबांदी हुई.

बूंदाबांदी के बाद तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम में हुए इस बदलाव के बाद लोगों के साथ-साथ रोजदारों ने भी चैन की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details