आगरा:जनपदमें एक मामा ने अपनी हवस मिटाने के लिए मासूम भांजी की आबरू लूट ली थी. इस मामले में कोर्ट ने दोषी मामा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. जिसमें से 60 हजार रुपये पीड़िता को दिलाने के आदेश दिया है. घटना साल 2019 में थाना खंदौली में घटी थी.
दर्ज FIR के अनुसार 6 मई 2019 को महिला अपने बच्चों के साथ मौसी की बेटों की शादी में गई थी. शादी में अन्य रिश्तेदार भी आए थे. शिकायतर्ता महिला की एक अन्य मौसी का बेटा रजत भी शामिल होने आया था. रजत ही शिकायकर्ता महिला की डेढ़ साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया. इसके बाद बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया था. इस मामले में अभियोजन की तरफ से अदालत में पीड़िता की मां सहित 6 गवाहों को पेश किया गया था. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद गुरुवार जज विमलेश आंनद ने रजत को साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई.